मुंबई. अगर आप बॉलीवु़ड स्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट के फैन हैं और उन्हें एक साथ देखना चाहते हैं तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का पहले लुक में देख सकते हैं. फिल्म का पहला लुक टि्वटर पर रिलीज कर दिया गया है.
धर्मा प्रोडक्शन ने जैसे ही टि्वटर पर फिल्म का पहला लुक डाला वैसे ही यह टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा. इसके ट्रेंड करने की वजह इन दोनों की जोड़ी है. इसलिए जैसे ही यह लुक टि्वटर पर जारी हुआ सोशल मीडिया पर लगातार शेयर होने लगा.
इस फिल्म को ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की डायरेक्टर गौरी शिंदे हैं. फिल्म शूटिंग की शुरुआत से ही चर्चा में है. इसकी वजह है शाहरुख खान और आलिया भट्ट का एक साथ होना. सबके जहन में यही सवाल है कि फिल्म में शाहरुख और आलिया का क्या किरदार होगा? क्या ये दोनों रोमांस करते नजर आएंगे या लोगों को जिंदगी का पाठ पढ़ाएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों की जोड़ी पहली बार देखना दिलचस्प होगा. यह फिल्म इसी साल 25 नवंबर को रिलीज हो रही है.