जयपुर. चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब राजस्थान सरकार ने सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
काले हिरण चिंकारा शिकार के 18 साल पुराने दो मामलों में जोधपुर हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था. अब हाईकोर्ट के इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सलमान खान पर दो हिरण के शिकार का आरोप लगाया गया था.
बता दें कि सबूतों के अभाव में जोधपुर हाईकोर्ट ने इसी साल 25 जुलाई को सलमान को बरी कर दिया था. राज्य सरकार ने तभी कहा था कि वह फैसले को चुनौती देगी.