Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर चढा ऐसा ‘नशा’ कि सीढ़ियों पर ही हो गए शुरू

रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर चढा ऐसा ‘नशा’ कि सीढ़ियों पर ही हो गए शुरू

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और वाणी कपूरी की फिल्म 'बेफ्रिके' का नया गाना 'नशे सी चढ़ गई है' रिलीज किया गया है. फिल्म में रणवीर और वाणी अब तक के अपने सबसे हॉट अवतार में नजर आ रहे हैं . फिल्म की शूटिंग फ्रांस में की गयी है. इससे पहले भी फिल्म के पोस्टर्स में रणवीर और वाणी को किस करते हुए दिख रहे थे.

Advertisement
  • October 18, 2016 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और वाणी कपूरी की फिल्म ‘बेफ्रिके’ का नया गाना ‘नशे सी चढ़ गई है’ रिलीज किया गया है. फिल्म में रणवीर और वाणी अब तक के अपने सबसे हॉट अवतार में नजर आ रहे हैं . फिल्म की शूटिंग फ्रांस में की गयी है. इससे पहले भी फिल्म के पोस्टर्स में रणवीर और वाणी को किस करते हुए दिख रहे थे.
 
इस फिल्म के गाने से लेकर पोस्टर तक में दोनों स्टार किस करते ही दिख रहे हैं. बता दें कि  इस गाने को अरिजीत सिंह और Caralisa Monteiro ने गाया है. और गाने जयदीप साहनी ने लिखा है साथ ही गाने में फ्रेंच और पंजाबी में मिक्सअप का तड़का लगाया गया है.
 

फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. बेफिक्रे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म का निर्माण यश राज फिल्मस के बैनर तले किया गया हैं. वाणी कपूर की ये दूसरी फिल्म हैं. वह इससे पहले फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में दिखी थी.
 
इस फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे है. आदित्य ने इससे पहले 2008 में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का निर्देशन किया था. 
 
 
 

Tags

Advertisement