मुंबई. बॉलीवुड की सबसे बिंदास और स्टाइलिस डिवा सोनम कपूर इन दिनों दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं. ये दोनों एक दूसरे को लेकर कितना सिरियस है इस बात का अंदाजा इस फैमिली फोटो को देखकर लगा सकते हैं. जिसे सोनम की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
यह तस्वीर सोनम के फैमिली पार्टी की है जिसमें सोनम और आनंद एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. बता दें कि अगस्त में ‘रुस्तम की सक्सेस पार्टी में सोनम पहली बार आनंद के साथ दिखाई दी थीं. हालांकि सोनम अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं. वो हमेशा कहती हैं कि वो सिंगल हैं.