Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका के डांस और सलमान के मजाकिया अंदाज से हुआ ‘बिग बॉस 10’ का रंगारंग आगाज

दीपिका के डांस और सलमान के मजाकिया अंदाज से हुआ ‘बिग बॉस 10’ का रंगारंग आगाज

टेलीविजन का बहुत ही पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस का आज शानदार आगाज हो चुका है. इस मौके पर दीपिका के साथ सलमान की जोड़ी काफी अट्रेक्टिव लग रही थी. शो का आगाज सलमान और दीपिका के जबरदस्त डांस के साथ हुआ.

Advertisement
  • October 16, 2016 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.टेलीविजन का पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस का आज शानदार आगाज हो चुका है. इस मौके पर दीपिका के साथ सलमान की जोड़ी काफी अट्रेक्टिव लग रही थी. शो का आगाज सलमान और दीपिका के जबरदस्त डांस के साथ हुआ.
 
90 दिनों तक चलने वाले इस शो में इस बार खास बात यह है कि सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम लोगों भी नजर आएंगे. सेलिब्रिटी और आम लोगों के शामिल होने से शो और मजेदार हो गया है.
 
बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग हॉलीवुड मूवी xxx सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं थीं.पूरे शो का आकर्षण दीपिका पादुकोण और सलमान खान थे. इस मौके पर दीपिका ने डांस परफॉर्मेन्स भी दी.शो में सलमान ने हमेशा की तरह अपने स्टाइल में लोगों की खिंचाई भी की.
 
इस बार सेलिब्रिटीज में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक (करण मेहरा), शो में उनके बेटे नक्ष का रोल करने वाले रोहन मेहरा, ‘खतरों के खिलाडी’ में हिस्सा ले चुकीं वीजे वानी, नारायणी शास्त्री और मौनी रॉय के एक्स बॉयफ्रेंड गौरव चोपड़ा, एक्टर राहुल देव और सुपर मॉडल लोपामुद्रा राउत हैं.
 
बता दें इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियालिटी शो है.शो का फॉर्मेट ऐसा होता है कि कोई भी ज्यादा दिनों तक दिखावा नहीं कर सकता. क्योंकि उन पर कैमरे की निगरानी होती है. बिग बॉस के दर्शक यह देखना चाहते हैं कि आखिर आम लोग और सेलिब्रिटी साथ कैसे रहेंगे. बिग बॉस को पसंद करने वाले लोग इस सीजन के ज्यादा मसालेदार होने की उम्मीद कर रहे हैं. इस रियालिटी शो हमेशा की तरह सलमान ही होस्ट कर रहे हैं.

Tags

Advertisement