Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धोनी की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर जड़ा दोहरा शतक

धोनी की बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर जड़ा दोहरा शतक

भारतीय क्रिकेट के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जड़ दिया है. फिल्म ने कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.

Advertisement
  • October 16, 2016 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. भारतीय क्रिकेट के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जड़ दिया है. फिल्म ने कमाई के मामले में 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लिया है.
 
फिल्म निर्माण कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज के मुताबिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ने दुनियाभर में बॉक्स आफिस पर 204 करोड़ रूपये का कारोबार किया है. फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बायोपिक है. फिल्म निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म ने भारत में 175.7 करोड़ रूपये जबकि विदेश में 29 करोड़ रूपये की कमाई की है.
 
 
30 सितंबर को रिलीज हुई धोनी की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इस फिल्म में धोनी के रांची की सड़कों से भारत के सफलतम कप्तान बनने तक के सफर को दिखाया गया है. फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह ने धोनी का किरदार निभाया है. सुशांत के अलावा किआरा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Tags

Advertisement