न्यूयॉर्क. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत न्यूयार्क में फिल्म शूटिंग के दौरान एक्सिडेंट का शिकार हो गईं. लेकिन खुशी की बात यह है कि इस इस एक्सिडेंट में कंगना को ज्यादा चोट नहीं आई है. उनके हाथ और माथे पर मामूली चोट आई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक्सिडेंट उस वक्त हुआ जब कंगना अपनी टीम के साथ शूटिंग करके वापस आ रही थीं. उस वक्त वहां का लोकल ड्राइवर हाइवे 381 पर गाड़ी चला रहा था. ड्राइविंग करते वक्त उसे खांसी आने लगी इस वजह से उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. इस वजह से गाड़ी डिस्बैलेंस हो गई और कार का एक्सिडेंट हो गया.
ड्राइवर के साथ बैठे कंगना के बॉडीगार्ड ने कोशिश की कि वह गाड़ी को संभाल सके लेकिन उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं हुई. इस एक्सिडेंट में कंगना और उनकी टीम के दूसरे मेंबर्स को भी हल्की चोटें आईं. इलाज के लिए टीम को पास के हॉस्पिटल भेजा गया.
जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उन्हें भेज दिया गया. बता दें कि कंगना इन दिनों हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग अटलांटा में कर रही हैं. फिल्म में कंगना 30 साल की तलाकशुदा प्रफुल पटेल की भूमिका में नजर आएंगी.