Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘झलक दिखला जा’ में दिखेगा चैंपियन DJ Bravo का जलवा

VIDEO: ‘झलक दिखला जा’ में दिखेगा चैंपियन DJ Bravo का जलवा

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो मैदान से लेकर बतौर सिंगर चैंपियन है ये तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन अब ये चैंपियन भारत की लोकप्रिय डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड इन्ट्री करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • October 15, 2016 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो मैदान से लेकर बतौर सिंगर चैंपियन है ये तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन अब ये चैंपियन भारत की लोकप्रिय डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड इन्ट्री करने जा रहे हैं.
 
कलर्स के सीईओ राज नायक ने एक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में ये खुलासा किया गया कि झलक दिखला जा… सीजन 9 में ऑलराउंडर ब्रावो को कुछ इस अंदाज में वाइल्ड कार्ड इन्ट्री करेंगे.
 

ये बात शो के शुरुआत से ही सभी को पता था कि वो आने वाले हैं. ब्रावो को उनकी ऑलराउंडर खूबी के लिए जाना जाता है. वो चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य हैं. वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप टी-20 जीतने के बाद उनका चैंपियन…चैंपियन गाना काफी वायरल हुआ था. गाना गाने के अलावा वो काफी अच्छे डांसर भी हैं. आईपीएल के दौरान उन्होंने कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज के साथ डांस किया था. 
 

Tags

Advertisement