Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या ऑलराउंडर ब्रैवो को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस श्रिया शरण ?

क्या ऑलराउंडर ब्रैवो को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस श्रिया शरण ?

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन मुंबई के सब-अर्बन इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में साथ सीक्रेट लंच करते स्पॉट किए गए. दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए गए थे.

Advertisement
  • October 15, 2016 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन मुंबई के सब-अर्बन इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में साथ सीक्रेट लंच करते स्पॉट किए गए. दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए गए थे.

इस लंच डेट की सबसे खास बात यह थी कि दोनों सेम कलर के कपड़े पहने हुए थे. ड्वेन ब्रावो जहां ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस में दिखे तो वहीं श्रिया ब्लैक टॉप और शार्ट्स के साथ दिखीं. 

बता दें कि मीडिया के कैमरों को देखकर भी कैरेबियाई क्रिकेटर ड्वने ब्रावो घबराए नहीं और बिल्कुल शांत नजर आए. लंच के बाद मीडिया को देखकर जहां श्रिया अपनी कार की तरफ बढ़ गईं तो ब्रावो काफी देर तक वहीं खड़े रहे.

बता दें कि ब्रावो जल्द ही रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के 9वें सीजन में दिखाई देंगे. दरअसल इस शो में उनकी वाइल्ड कार्ट एंट्री होगी. 

Tags

Advertisement