Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • को-स्टार के साथ सेक्स से जुड़ा है सोनम की पर्दे पर बेहतरीन कमे​स्ट्री का राज

को-स्टार के साथ सेक्स से जुड़ा है सोनम की पर्दे पर बेहतरीन कमे​स्ट्री का राज

सोनम कपूर अब अपने एक और बयान से चर्चा में आ गई हैं. सोनम ने एक टीवी के शो के दौरान बताया कि उन्होंने अपने किसी को-स्टार के साथ सेक्स नहीं किया है.

Advertisement
  • October 14, 2016 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सोनम कपूर अब अपने एक और बयान से चर्चा में आ गई हैं. सोनम ने एक टीवी के शो के दौरान बताया कि उन्होंने अपने किसी को-स्टार के साथ सेक्स नहीं किया है. 
 
सोनम ने नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर ​नेहा’ में इस बार सोनम कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं. यहां उनसे निजी जिंदगी के बारे में कई सवाल पूछे गए. उनके करंट रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया. इस पर सोनम ने स्पष्टता जवाब दिया कि वो अभी सिंगल हैं. हालांकि, कुछ समय पहले उनके दिल्ली के बिजनसमैन आनंद आहुजा से अफेयर की खबरे आई थीं.
 
प्रियंका को बताया बेहतर अभिनेत्री
उनसे जब अपने को-स्टार के साथ आॅनस्क्रीन केमे​स्ट्री का राज पूछा गया तो सोनम कहा कि उन्होंने कभी अपने किसी को-स्टार को डेट नहीं किया. उनके साथ कभी सेक्स नहीं किया.  सभी को-स्टार अच्छे हैं लेकिन उनके साथ डेट करने का मतलब है हर समय फिल्मों की बात करना, जो वो नहीं कर सकतीं. 
 
इसके अलावा जब सोनम से पूछा गया कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण में से बेहतर अभिनेत्री कौन है, तो उन्होंने तुरंत प्रियंका का नाम ले लिया.

Tags

Advertisement