फिल्म ‘डोंगरी का राजा’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, पैशनेट लव स्टोरी के साथ है सनी के आइटम डांस का तड़का
फिल्म ‘डोंगरी का राजा’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, पैशनेट लव स्टोरी के साथ है सनी के आइटम डांस का तड़का
फिल्म 'डोंगरी का राजा' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. जिसमें एक्टर गशमीर महाजनी और एक्ट्रेस रिचा सिन्हा डेब्यू कर रहे हैं. पूरी फिल्म एक पैशनेट लवस्टोरी पर आधारित है. जो अंडरवर्ड के बैक ड्रॉप पर सेट है.
October 13, 2016 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फिल्म ‘डोंगरी का राजा’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. जिसमें एक्टर गशमीर महाजनी और एक्ट्रेस रिचा सिन्हा डेब्यू कर रहे हैं. पूरी फिल्म एक पैशनेट लवस्टोरी पर आधारित है. जो अंडरवर्ड के बैक ड्रॉप पर सेट है.
फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है जो अंडरवर्ड की कहानी बयां करती है. जिसमें मुंबई के डोंगरी इलाके सहित कई सीन्स दिखाए गए हैं इसके अलावा ट्रेलर में सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग भी दिखाया गया है.
फिल्म का निर्देशन हदी अली अकबर ने किया है. फिल्म एक गैगस्टर की प्रेम कहानी पर अधारित है. फिल्म में रोनित रॉय, अश्मित पटेल, सचिन सुर्वणा, आश्विनी कालेश्कर ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म का प्रोडक्शन फिल्मी कीड़ा ने किया है. यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.