मुंबई. नवंबर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का नाम बॉलीवुड में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है. इतना ही नहीं रॉक ऑन-2 बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म है जिसमें आप 7 सिस्टर्स यानी नार्थ ईस्ट को देख सकते हैं.
दरअसल, रॉक ऑन-2 की ज्यादातर शूटिंग नार्थ ईस्ट के वरजिन लोकेशन यानी ऐसी जगहों पर जहां अब तक कोई फिल्मकार नहीं पहुंच पाया था. रिपोर्ट्स के अनुसार आज तक किसी भी फिल्म की शूटिंग नार्थ ईस्ट में नहीं की गई है. फिल्मकार ज्यादा से ज्यादा दार्जिलिंग और शिलांग टच करके लौट गए हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि ‘रॉक ऑन-2’ के मेकर्स ने आखिर क्यों इतनी जेहमत उठाई है.
इस वजह से मेकर्स ने उठाया ये कदम
इस बात का जवाब देते हुए फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ‘रॉक ऑन-2’ की कहानी नार्थ ईस्ट के कई पात्र के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा कहानी की दशा और दिशा इन्हीं नार्थ ईस्ट की पहाड़ियां तय करती हैं, तो फिल्म को रियल फील देने के लिए मेर्कस ने इतना बड़ा कदम उठाया है.
नार्थ ईस्ट के दुर्गम माहौल में फिल्म की शूटिंग कभी आसान नहीं रही. क्योंकि वहां भाषाई समस्याओं के अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही वजह रही है कि आजतक कोई भी बॉलीवुड का फिल्मकार नार्थ ईस्ट को एक्सप्लोर नहीं कर पाया है. फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह ‘रॉक ऑन-2’ के पूरी क्रू की इच्छाशक्ति का ही नतीजा है कि आज फिल्म अपने आप में इतिहास रचने को तैयार है.
11 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म11 नवंबर 2016 को रिलीज के लिए तैयार है. रॉक ऑन-2 में रॉक ऑन के लगभग सारे स्टारकास्ट एक ही है. फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई और श्रद्धा कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की जोड़ी ने फिल्म का निर्माण किया है. वहीं शुजात सौदागर ने फिल्म का निर्देशन किया है तो शंकर-एहसान-लॉय ने फिल्म में संगीत दिया है.