नई दिल्ली. बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवाती की तबियत इस समय कुछ नासाज़ सी चल रही है. अपने इलाज के सिलसिले में वह इन दिनों अमेरिका में रह रहे हैं.
दरअसल मिथुन 2009 में फिल्म ‘लक’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उन्हें एक चॉपर से कूदना था पर दुर्भाग्यवश गलत टाइमिंग के कारण वह गिर गए थे. तब से उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी. मिथुन लंबे समय से बड़े परदे पर भी नहीं दिखे है.
मैनेजर की खबर की पुष्टि
वह इससे पहले 2015 में आयी फिल्म ‘हवाईज़ादा’ में आयुष्मान खुराना के साथ दिखे थे. मिथुन के मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की हैं और कहा है कि दादा पिछले दो हफ़्तें से लॉस एंजिलिस में हैं और अक्टूबर तक उनके भारत वापस लौटने की कोई संभावना नहीं हैं.
मिथुन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1975 में मृणाल सेना द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मृगया’ से किया था. जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरूस्कार मिला था. मिथुन ने 80 के दशक कई सुपरहिट फिल्मे दी थी जिसमे डिस्को डांसर, मुझे इंसाफ चाहिए, घर एक मंदिर जैसी फिल्में शामिल हैं.