Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर क्यों एक चैट शो में सोनम अपने भाई से पूछ बैठी, Condom यूज करते हो न ?

आखिर क्यों एक चैट शो में सोनम अपने भाई से पूछ बैठी, Condom यूज करते हो न ?

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. लेकिन इन दिनों किसी और वजह से भी सुर्खियों में है. सोनम ने अपने भाई हर्ष से सलाह देते हुए कहा कि तुम सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन तो यूज कर रहे हो ना.

Advertisement
  • October 12, 2016 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबईबॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी बहन सोनम की वजह से सुर्खियों में है. सोनम ने अपने भाई हर्ष से सलाह देते हुए कहा कि तुम सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन तो यूज कर रहे हो ना.
 
सोनम कपूर ने हर्षवर्धन कपूर के बारे में कहा है कि उसकी लड़कियों को लेकर च्वाइस बेहद खराब है. सोनम ने इस चैट शो के दौरान उन मैसेज के बारे भी बताया जि‍समें वह और रिया हर्ष को उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में राय दे रही हैं.
 
 
जैसे रिया और सोनम का हर्ष को कहना कि वो लड़की स्वीट है लेकिन तुम्हें इससे बेहतर भी मिल सकती है. और यह कहना कि तुम प्रोटेक्शन तो यूज कर रहे हो ना, तुम्हारा लड़कियों के मामले में टेस्ट बेहद खराब है. इस चैट शो में सोनम बहन रिया के साथ मौजूद थीं.
 
बता दें कि नेहा धूपिया के चर्चित चैट शो ‘#नो फिल्टर नेहा’ पर आए दिन कई बॉलीवुड स्टार्स की निजी और प्रफेशनल जिंदगी से जुड़े हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में नेहा धूपिया के इस चैट शो पर पहुंची सोनम कपूर ने भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए.
 
इस शो के दौरान जब सोनम से पू‍छा गया कि वह ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के देसी वर्जन में किसे देखना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में सोनम तुरंत बोलीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रिसटियन ग्रे के किरदार में देखना चाहूंगी क्योंकि ये दोनों ही बेहद हॉट हैं और आलिया भट्ट अनास्टासिया स्टील के किरदार में क्योंकि उनके वर्जिनल लुक्स हैं.
 

Tags

Advertisement