मुंबई. अपनी बेबाक अदाओं और बोल्ड सीन्स से सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे अब तेलगू फिल्मों में अपना करियर आजमा रही हैं. हाल ही उन्होंने अपनी दूसरी तेलगू फिल्म साइन कर ली है.
पूनम इस फिल्म को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं इस बात का अंजादा आप उनके ट्वीट से लगा सकते हैं. उन्होंने अपनी खुशी टि्वटर पर फैन्स के साथ शेयर की. ये भी बताया कि इसका पहला शॉट भी शूट कर लिया है.
बता दें कि पूनम पहले भी एक तेलगु फिल्म ‘मालिनी’ कर चुकीं हैं. जिसमें वो एक प्रोस्टीट्यूट के किरदार में दिखीं थीं. पूनम की इस दूसरी फिल्म के डायरेक्टर भवानी मस्थान हैं. औऱ प्रोड्यूसर विजयशंकर रेड्डी और फखरुद्दीन शाह हैं.
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु हो जाएगी. इस फिल्म में ट्रिएंगुलर लव स्टोरी के साथ कॉमेड़ी का तड़का भी होगा.