मुंबई. टीवी सीरियल बिगबॉस से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस सना खान की अपकमिंग मूवी ‘वजह तुम हो’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. जिसमें वो बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही है. सना की यह पहली फिल्म है जिसमें वो लीड रोल में हैं.
विशाल पांडया निर्देशित इस फिल्म में सना खान के साथ शर्मन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल नजर आएंगें.
फिल्म मेकर्स ने हाल ही तीन पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें सना एकदम हॉट अंदाज में नजर आ रही है. एक्ट्रेस फिल्म में एक लॉयर का किरदार निभा रही हैं. लेकिन पोस्टर देखकर तो लग रहा है फिल्म में गर्म सीन्स की भरमार है.
फिल्म का ट्रेलर 14 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. पोस्टर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेलर कितना बोल्ड होगा.
गौरतलब है कि सना की यह पहली फिल्म है जिसमें वो लीड रोल में नजर आ रही हैं. इससे पहले वो कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुकी हैं. यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है.