Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 10 की लॉन्चिंग पर इस एक्ट्रेस का दिखेगा जलवा

बिग बॉस 10 की लॉन्चिंग पर इस एक्ट्रेस का दिखेगा जलवा

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन की लॉन्चिंग में सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. सलमान खान के साथ शूटिंग करते नजर आने के बाद से ही अफवाह थी कि दीपिका पादुकोण शो की पहली सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी. लेकिन इस खबर की कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने पुष्टि कर दी है.

Advertisement
  • October 11, 2016 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कलर्स चैनल पर सलमान खान का रियलिटि शो ‘बिग बॉस 10’ जल्द ही आने वाला है लेकिन इसकी तैयारी को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान के नए-नए अंदाज सामने आ रहे हैं. बिग बॉस-10 के बारे में एक बड़ा खुलासा भी किया गया है. सीईओ राज नायक ने एक वीडियो रिलीज किया है. 
 
इस वीडियो में ये खुलासा किया गया कि ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन की लॉन्चिंग में सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. सलमान खान के साथ शूटिंग करते नजर आने के बाद से ही अफवाह थी कि दीपिका पादुकोण शो की पहली सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी. लेकिन इस खबर की कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने पुष्टि कर दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
नायक ने ट्वीट किया, ‘रोमांच अब शुरू हुआ है. अनुमान लगाइए, बिग बॉस की लॉन्चिंग पर कौन आ रहा है. 16 अक्टूबर को नौ बजे अपनी सीट बुक कीजिए अब! एक्सएक्सएक्स मूवी दीपिका पादुकोण.’ उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दीपिका दर्शकों से यह कहते हुए दिख रही हैं कि वह बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए तैयार रहें. बिग बॉस का यह नया सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. 
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण सलमान खान के इस रियलिटी शो में पहले भी आ चुकी हैं. पिछले सीजन में दीपिका बिग बॉस शो पर अपनी फिल्म तमाशा प्रमोट करने पहुंची थी. 

Tags

Advertisement