Categories: मनोरंजन

HB’d Big B: जानिए किन फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम था ‘विजय’

नई दिल्ली. ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन का आज 74वां जन्मदिन है. अमिताभ की ​कई फिल्मों में उनका एक ​नाम काफी प्रचलित रहा है. उन्होंने जवानी से लेकर अभी तक ‘विजय’ नाम से करीब 22 फिल्में की हैं. इन फिल्मों के बारे में हम आगे बता रहे हैं:
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
ये हैं ​22 फिल्में
1. गंगा – साल 2006 की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम ठाकुर विजय सिंह था.
2. निशब्द – यह फिल्म साल 2007 में आई थी. इसमें अमिताभ का नाम विजय था.
3. आंखें – साल 2007 में आई इस फिल्म में उनका नाम विजय सिंह राजपूत था.
4. एक रिश्ता – साल 2001 में अमिताभ ने विजय कूपर का किरदार निभाया है और अक्षय कुमार के पिता बने थे.
5. रण – साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ का नाम विजय हर्षवर्धन था.
6. अकेला – यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. इसमें बिग बी का नाम विजय वर्मा था.
7. अग्निपथ – इस फिल्म के विजय दीनानाथ चौहान और अमिताभ के अपना नाम बताने के स्टाइल को कौन नहीं जानता. ये फिल्म वर्ष 1990 में आई थी.
8. शहंशाह ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह’, साल 1988 में​ आई इस फिल्म के शहंशाह का नाम विजय कुमार श्रीवास्तव था.
9. आखिरी रास्ता – साल 1986 की इस फिल्म में अमिताभ का नाम विजय था.
10. शक्ति – यह फिल्म साल 1982 में आई थी. इसमें बिग बी का नाम​ विजय कुमार था.
11. शान – साल 1980 की इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन का नाम विजय कुमार था.
12. दोस्ताना – यह फिल्म साल 1980 में आई थी. इसमें अमिताभ ने विजय कुमार का किरदार निभाया था.
13. दो और दो पांच – ये कॉमेडी फिल्म थी, जो 1980 में आई थी. इसमें अमिताभ का नाम विजय था.
14. दो और दो पांच – इस फिल्म में उनका नाम विजय था और यह 1980 में रिलीज हुई थी.
15. काला पत्थर – अ​मिताभ की यह फिल्म 1979 में आई थी. इसमें उनका का नाम विजय पाल ​सिंह था.
16. द ग्रेट गैंबलर – इस फिल्म में अमिताभ का नाम विजय था और उन्हें एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. यह फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी.
17. त्रिशूल – यह फिल्म साल 1978 में आई थी. इसमें ​भी अमिताभ का नाम विजय कुमार था.
18. डॉन – ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’, अमिताभ के प्रसिद्ध किरदारों में से एक इस किरदार का नाम भी विजय था.
19. हेरा फेरी – साल 1976 की इस फिल्म में अमिताभ का नाम विजय था.
20. दीवार – ‘मेरे पास मां है’, 1975 में आई ‘दीवार’ फिल्म में अमिताभ और शशि कपूर का यह डायलॉग सदाबहार है. एक जूते पॉलिश करने वाले बच्चे से जुर्म की दुनिया के बादशाह बनने वाले अमिताभ के इस किरदार का नाम विजय वर्मा था.
21. रोटी कपड़ा और मकान – यह फिल्म 1974 में आई थी. इसमें अमिताभ का नाम विजय था.
22. जंजीर – इस फिल्म में अमिताभ ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. उनका नाम विजय खन्ना था.
admin

Recent Posts

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

2 minutes ago

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

22 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

31 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

41 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

41 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

54 minutes ago