Categories: मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल: सिर्फ 22 साल की उम्र में सायरा ने अपने से दोगुना उम्र के सुपरस्टार से रचाई शादी

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो आज अपना बर्थ डे मना रही हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार और उनके पति ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

सायरा का जन्म 23 अगस्त, 1944 को भारत में हुआ था. उनकी मां नसीम बानो भी अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. उनके पिता मियां एहसान-उल-हक फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने मुंबई में ‘फूल’ और पाकिस्तान में ‘वादा’ नामक फिल्म का निर्माण किया. शायरा का अधिकांश बचपन लंदन में बीता, जहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौटीं. स्कूल से ही उन्हें अभिनय से लगाव था और उन्हें वहां अभिनय के लिए कई पदक मिले थे.
उल्लेखनीय है कि 17 साल की उम्र में ही सायरा बानो ने बॉलीवुड में कदम रख दिया. उन्होंने 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने इस फिल्म में अपनी अदाओं के ऐसे जलवे बिखेरे कि उनकी छवि एक रोमांटिक हीरोइन की बन गई.
उनकी यह फिल्म अपने जमाने की हिट फिल्मों में शुमार हुई. फिर क्या कहना था, सायरा बानो का करियर चल पड़ा. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया.इसके बाद सायरा बानो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. 60 और 70 के दशक में सायरा बानो एक सफल अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में जगह बना चुकी थीं.
साल 1968 की फिल्म ‘पड़ोसन’ ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया. इस फिल्म ने उनके करियर को जैसे पंख लगा दिए. इसके बाद शायरा ने दिलीप कुमार के साथ ‘गोपी’, ‘सगीना’, ‘बैराग’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. सायरा ने 11 अक्टूबर, 1966 को 22 साल की उम्र में अपने से दोगुने उम्र के दिलीप कुमार से शादी की थी. उस समय दिलीप कुमार 44 साल के थे. दोनों की मुलाकात, प्यार और फिर शादी की कहानी बिल्कुल फिल्मी हैं.
शादी के बाद भी सायरा ने फिल्मों में काम जारी रखा. दिलीप साहब के अलावा वह दूसरे नायकों की भी नायिका बनती रहीं. दिलीप कुमार और सायरा इन दिनों बुढ़ापे की दहलीज पर हैं. दिलीप कुमार अल्जाइमर की बीमारी से पीड़ित हैं और सायरा उनकी एकमात्र सहारा हैं. हर कहीं दोनों एक साथ आते-जाते हैं और एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं. दोनों को कई पार्टियों और फिल्मी प्रीमियर के मौके पर साथ देखा जाता है. सायरा अपने खाली समय को समाज सेवा में लगाती हैं.
सायरा ने ‘जंगली’ (1961), ‘शादी’ (1962),’ब्लफ मास्टर’ (1963),’दूर की आवाज’ (1964),’आई मिलन की बेला’ (1964),’अप्रैल फूल’ (1964),’ये जिंदगी कितनी हसीन है’ (1966),’प्यार मोहब्बत ‘(1966),’शागिर्द’ (1966),’दीवाना’ (1967),’अमन’ (1967),’पड़ोसन’ (1968),’झुक गया आसमान’ (1968),’आदमी और इंसान’ (1969), ‘पूरब और पश्चिम’ (1970),’गोपी’ (1970),’बलिदान’ (1971),’विक्टोरिया नं. 203′ (1972),’दामन और आग’ (1973),’आरोप’ (1973),’ज्वार भाटा’ (1973),’पैसे की गुड़िया’ (1974),’दुनिया’ (1984), ‘फैसला’ (1988) जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

4 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

5 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

5 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

5 hours ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

5 hours ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

5 hours ago