मुबई. छोटे पर्दे की क्यूट जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख रियल लाईफ में भी एक बेहद खूबसूरत कपल के तौर पर जाने जाते हैं. इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं.
दरअसल, इसबार संजीदा ने अपने पति आमिर के साथ बेडरूम की फोटो शेयर की है. शेयर गई फोटो में दोनों एक परफेक्ट कपल की तरह बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. संजिदा ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में दोनों एक दूसरे को स्मूच का पोज देते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों समय – समय पर अपनी कई लवली फोटो शेयर करते रहते हैं.
इससे पहले टीवी की यह हिट जोड़ी पॉवर कपल शो में नजर आई थी. इतना ही नहीं संजिदा इस शो में टास्क करते हुए घायल भी हो गईं थी. बता दें कि आमिर और संजिदा के बीच लंबे समय तक अफेयर भी चला है, जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी.