मुंबई: इस साल के 25वें सप्ताह टीवी सीरियल की टीआरपी की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस टीआरपी लिस्ट में कई शो शामिल है, जिन्होंने इस वीक काफी तबाही मचाई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस टीआरपी लिस्ट के तहत उन चुनिंदा टीवी सीरियल के बारे में, जिन्हें इस […]
मुंबई: इस साल के 25वें सप्ताह टीवी सीरियल की टीआरपी की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस टीआरपी लिस्ट में कई शो शामिल है, जिन्होंने इस वीक काफी तबाही मचाई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस टीआरपी लिस्ट के तहत उन चुनिंदा टीवी सीरियल के बारे में, जिन्हें इस सप्ताह सबसे अधिक देखा गया है। साथ ही जिसे सबसे ज्यादा टीआरपी मिली है।
स्टार प्लस का बहुचर्चित शो अनुपमा पिछले हफ्तों की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर है। साल के 25 में सप्ताह में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के इस फेमस शो को 3.1 मिलियन व्यूअरशिप मिली है। जिसकी वजह से अनुपमा इस वीक फिर से नंबर वन के स्थान पर है। दर्शक शो को काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शो का नंबर -1 आना मेकर्स के लिए बिलकुल भी शॉकिंग नहीं है।
छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सप्ताह टीआरपी के मामले में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इस सीरियल की व्यूअरशिप इंप्रेशन लगभग 2.2 मिलियन रही है। शो में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं। यही कारण हैं कि शो टीआरपी में नंबर-2 की स्थान पर हैं।
इस टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का एक और फेमस शो ‘ये हैं चाहतें’ को जगह मिली है। दरअसल ये हैं चाहतें टीवी सीरियल इस सप्ताह टीआरपी के मामले में तीसरे स्थान पर है, जो 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन की बदौलत ही संभव हो पाया है। फैंस रूद्र ,प्रिशा और सारांश के कैरक्टर को बहुत पसंद करते हैं।
स्टार प्लस के बन्नी चाउ होम डिलीवरी शो ने इस सप्ताह टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार वापसी की। पिछले हफ्ते इस लिस्ट से बाहर रहने के बाद अब इस शो की टीआरपी में बढोत्तरी देखी गई है। आलम यह है कि 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ बन्नी चाउ होम डिलीवरी चौथे गद्दी पर विराजमान हैं।
टीआरपी लिस्ट से भला इमली टीवी सीरियल को कैसे बाहर रखा जा सकता है। इमली ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस सूची में पांचवे नंबर की रैंक हासिल की है। तो वहीं इमली शो की व्यूअरशिप इंप्रेशन 2.1 मिलियन रही है। शो में इमली का नटखट अंदाज फैंस बेहद पसंद करते हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें