मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फोर्स 2’ का ट्रेलर 29 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है, लेकिन रिलीज होने के सिर्फ नौ दिनों के अंदर ही यूट्यूब पर इसे देखने वालों का संख्या एक करोड़ हो गई है. बता दें कि यह फिल्म 2011 में बनी फिल्म ‘फोर्स’ की स्कीवल है.
रिपोर्ट्स के अनुसार 29 तारीख को रिलीज हुई इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर शनिवार तक लगभग 10,306,575 लोगों ने देखा है. फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट पांच सेकंड का है. विपुल अमृतशाह की इस फिल्म में जॉन और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल निभा रही हैं. बता दें कि इस फिल्म में दोनों पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं.
ट्रेलर में फिल्म निर्माताओं ने ऐसे हीरो को समर्पित किया है जो देश के लिए अपनी जान गवाना देते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नाम और पहचान पाने से वंचित रहते हैं.
वहीं शाह का कहना है कि फिल्म निर्माता के तौर पर मैं बेहद खुश हूं. उनका कहना है कि कलाकारों को एक साल तक कड़ी मेहनत, दर्द और चोटों का सामना करना पड़ता है और हमे इसकी कीमत मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि पूरी टीम लोगों से ईमानदारी के साथ जुड़ी है.