मुंबई. बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का अपनी पोती और नातिन के नाम लिखे खुले खत का असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, अपने बोल्ड और हॉट तस्वीरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में नव्या अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं. लेकिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी की इन तस्वीरों में नव्या बेहद बिंदास और चिल करती नजर आ रही हैं, इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नव्या अपने नाना के लिखे खत का कितना असर हुआ है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या और पोती अराध्या के नाम एक खुला खत लिखा था, जिसमें उन्होंने दोनों को यह कहा था कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं लोग क्या कहेंगे.
नव्या ने अपनी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में भी छाईं रहती हैं.