Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चिंकारा मामले में सलमान को रास नहीं आया टीवी चैनल का स्टिंग, ठोका 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

चिंकारा मामले में सलमान को रास नहीं आया टीवी चैनल का स्टिंग, ठोका 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

सलमान खान ने एक टीवी चैनल पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज किया है. सलमान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया है.

Advertisement
  • October 8, 2016 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सलमान खान ने एक टीवी चैनल पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज किया है. सलमान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया है. 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर में चिंकारा और घोड़ा फार्म्स में शिकार के मामले में सलमान आरोपी हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सलमान ने इसी साल अगस्त में बॉम्बे हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच में मुकदमा दायर किया था. सलमान खान ने दावा किया है कि चैनल ने 1998 में उनके खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस स्टिंग का मकसद उनका अपमान करना था. सलमान ने कहा है कि चैनल को उस स्टिंग के जारी करने पर रोक लगाई जाए. 
 
मुकर गए गवाह
चैनल ने दावा किया था कि चिंकारा और घोड़ा फार्म्स मामले में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें गवाहों ने कहा था कि उन्होंने जोधपुर में सलमान खान को शिकार करते हुए देखा था. हालांकि बाद में ये सारे गवाह कोर्ट में अपने बयान से पलट गए थे. उन्होंने दावा किया था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है. 
 
केस की सुनवाई जस्टिस एस जे कथावाला 18 नवंबर को करेंगे.

Tags

Advertisement