अपने फनी अंदाज और हमेशा कुछ नया करने वाले सुपरस्टार रणवीर सिंह एक बार फिर से कुछ ऐसा किया है जिसके बाद आप उनको और चाहने लगेंगे. अभिनेता ने हाल ही एक अमेरिकी फैशन ब्रांड जैक एंड जोन्स को प्रमोट करने के लिए गाना गाया है.
मुंबई अपने फनी अंदाज और हमेशा कुछ नया करने वाले सुपरस्टार रणवीर सिंह एक बार फिर से कुछ ऐसा किया है जिसके बाद आप उनको और चाहने लगेंगे. अभिनेता ने हाल ही एक अमेरिकी फैशन ब्रांड जैक एंड जोन्स को प्रमोट करने के लिए गाना गाया है.
इस गाने का टाइटल ‘डोन्ट होल्ड बैक’ है. खास बात यह है कि इस गाने को रणवीर सिंह ने खुद लिखा और खुद ही गाया है. गाने के बोल लोगों बहुत फनी और हिंदी और अंग्रजी में हैं. इसमें ऱणवीर ने अपना और ब्रांड का नाम भी लिया है. यह गाना यूथ को ध्यान में रखकर कंपोस किया गया है.
बता दें कि जैक एंड जोन्स एक अमेरिकी मैन फैशन ब्रांड है. जिसका ब्रांड अंबेसडर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को बनाया गया है.
गौरतलब है कि रणवीर सिंह इस समय अपकमिंग फिल्म बेफिक्रे की शूटिंग में बिजी है. जिसमें वानी कपूर उनके साथ लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर एफिल टावर पर 10 अक्टूबर को रिलीज होगा.