मुंबई. बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के पहले गाने की ये शॉट वीडियो लीक हो गई है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह सलमान खान मस्त होकर डांस की रिहर्सल कर रहे हैं. ट्यूबलाइट साल 2017 की ईद पर रिलीज होने वाली है. कबीर खान और सलमान खान की यह तीसरी फिल्म होगी.
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर कबीर खान और स्टार सलमान खान की जोड़ी फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद अब तीसरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ फिर धमाल मचाने आ रही है. बता दें कि फिल्म से जुड़े कई फोटो पहले भी शेयर किए गए हैं. लेकिन ये वीडियो का कोई जोड़ नहीं.
फिल्म को लेकर खबर है कि फिल्म में सलमान एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिसे चीजे देर से समझ आती हैं. कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टयूबलाइट’ की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल मनाली में चल रही है.