मुंबई. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का फेमस गाना ‘चन्ना मेरेया’ को लेकर अनुष्का शर्मा ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. यह गाना रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं.
यह गाना थोड़े ही दिनों में सबका फेवरेट बन गया. हाल ही करण जौहर ने कहा था कि उनका सबसे फेवरेट सॉन्ग ‘चन्ना मेरेया’ है. इसके बाद रणबीर कपूर ने भी कहा था कि उनके करियर का यह सबसे स्पेशल सॉन्ग है. लेकिन अनुष्का ने बताया कि इस गाने की शूटिंग करने का अनुभव उनके लिए बहुत ही दर्दनाक था.
दरअसल अनुष्का इस गाने में दुल्हन के जोड़े में हैं. उन्होंने जो लहंगा पहना है उसका वजन 17 किलो था और ज्वेलरी के साथ पूरा 20 किलो हो गया था.
अनुष्का ने बताया कि गाने की शूटिंग दिन में 25 से 30 बार होती थी, जिसे 4 दिन में पूरा किया गया था. अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गाने को शूट करना एक्ट्रेस के लिए कितना मुश्किल था.
बता दें कि फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं, जो इस दिवाली रिलीज हो रही है.