मुंबई. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म रईस का ट्रेलर लॉन्च करने का अनाउन्समेंट हो चुका है. शाहरुख फिल्म का ट्रेलर 2 नवंबर यानि अपने बर्थडे पर रिलीज करने वाले हैं. इससे पहले शाहरुख फिल्म का टीजर भी रिलीज करेंगे.
किंग खान अक्सर अपनी फिल्मों को किसी खास दिन या किसी बड़ी फिल्म के साथ रिलीज करते हैं. इस बार शाहरुख के फैंस के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि उन्होंने अपने बर्थडे पर फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने का फैसला किया है.
बतां दे कि फिल्म के रिलीज को लेकर कई दिनों से टाइम की प्रॉबलम हो रही थी. इससे पहले फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन सलमान की सुल्तान ने बाजी मार ली. बॉक्स ऑफिस पर ‘रईस’ का मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ के साथ होगा. दोनों ही फिल्में 26 जनवरी को रिलीज़ होगी.
राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रईस’ के पहले ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर नहीं आएंगी. बतां दे कि फिल्म में शाहरुख गुजराती शराब माफिया डॉन के रोल में दिखेंगे.