Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली के भाई भल्लालदेव का यह न्यू लुक देखकर बस कहेंगे ‘ओह माई गॉड’

बाहुबली के भाई भल्लालदेव का यह न्यू लुक देखकर बस कहेंगे ‘ओह माई गॉड’

पिछले साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में बाहुबली के भाई का दमदार किरदार निभाने वाले भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबत्ती की 'बाहुबली 2' की तैयारी जोरोशोरों से कर कर रहे हैं. दग्गुबत्ती ने टि्वटर पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वो पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • October 4, 2016 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. पिछले साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में बाहुबली के भाई का दमदार किरदार निभाने वाले भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबत्ती की ‘बाहुबली 2’ की तैयारी जोरोशोरों से कर कर रहे हैं. दग्गुबत्ती ने टि्वटर पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वो पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
टॉलीवुड के एक्टर राणा की बॉडी का फिजीक आपको कॉम्पलेक्स दे सकती है. यकीन मानिए इस अंदाज में आप उन्हें देखकर सलमान खान को भूल जाएंगे. राणा ने अपने इस लुक पर काफी मेहनत की है. खबरों की मानें तो राणा पांच महीनें से रोज ढाई घंटे अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत कर रहे हैं और उनकी दिनचर्या और डाइट भी पूरी तरह से बदल गई है. 
 
बता दें कि एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली 2’ का फर्स्ट लुक 22 अक्टूबर को देखने को मिलेगा. हाल ही में फिल्म का लोगो फेमस टैग लाइन कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसके साथ रिलीज हुआ था. फिल्म में प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया नजर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement