मुम्बई. लाखों दिलों की धड़कन सोनम कपूर के बारे में एक चौकाने वाली खबर सामने आयी हैं. प्यार में तीन बार धोखा खा चुकी सोनम एक बार फिर प्यार में पड़ चुकी है. वह आज-कल अपने नए ब्वायफ्रेंड के साथ लन्दन में वेकेशन मना रही हैं.
आज-कल सोनम दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं, जिसका सबूत है उनकी सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें. सोनम और आनंद इससे पहले अक्षय कुमार के यहा हुई एक पार्टी में दिखे थे, जिसकी फोटो आनंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी. इस तस्वीर में सोनम और आनंद हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के साथ दिखाई दे रहे थे .
खबरों के मुताबिक सोनम और आनंद एक दूसरे को दो सालों से डेट कर रहे हैं. ये दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी गंभीर है. दोनों के घर वाले भी इस रिलेशनशिप को अपनी मंजूरी दे चुके है.
सोनम इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी दिखेंगी. सोनम इस समय अपने भाई हर्षवर्धन की आने वाली फिल्म ‘मिर्जया’ का भी सोशल मीडिया पर जम कर प्रमोशन कर रही है.