मुंबई. टीवी जगत के मशहूर कलाकार आलोकनाथ को जहां ‘संस्कारी आलोकनाथ’ कहा जाता है, वहीं उनके बेटे शिवांग के पास रत्ती भर भी संस्कार नहीं है. शिवांग को बीती रात मुंबई पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक आलोकनाथ के बेटे शिवांग को दोस्तों के सात नशे में गाड़ी चलाते हुए मुंबई पुलिस ने पकड़ा है. यहां तक की शिवांग ने अपनी गलती स्वीकारने के बजाय पुलिस के साथ बदसलूकी भी की है.
पुलिस ने शिवांग को संता क्रुज पर नशे की हालत में ड्राइव करते हुए पकड़ा और 2600 रुपए का चालान काटा है. काश, शिवांग ने अपने संस्कारी पिता जी से थोड़ा भी संस्कार सीख लिया होता तो आज आलोकनाथ जी को शर्मिंदा नहीं होना पड़ता.