मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बिंदास अंदाज और अच्छी एक्टिंग से दिन प्रतिदिन लोगों को अपना कायल बना रही हैं. जब से आलिया की बॉलीवुड में एंट्री हुई है. तब से उनकी तुलना करीना से की जाती है. ऐसे में जब करीना प्रेग्नेंट है तो करीना को रिप्लेस सिर्फ आलिया ही कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 80s की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की फिल्म ‘सदमा’ में करीना को हटाकर आलिया को कास्ट करने का फैसला किया गया है. फिल्म के डॉयरेक्टर के मुताबिक श्रीदेवी का रोल इस फिल्म में सबसे अहम है. रोने से लेकर हंसना और अजीब हरकत और करीना अभी बिल्कुल भी फिट नहीं है ये रोल करने के लिए. ऐसे में आलिया ही बेस्ट ऑप्शन है डॉयरेक्टर के पास.
बता दें कि इस फिल्म के हीरो कमल हसन ने डॉयरेक्टर को राय दी है कि है आलिया भट्ट से अच्छा इस रोल को कोई और नहीं कर सकता. बता दें कि इस बात से करीना नाराज है और उनका कहना है कि जहां इतने दिन इंतजार किया गया है. वहां थोड़े दिन और इंतजार किया जा सकता था.