Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली को मारने वाले कटप्पा का आज ही हुआ था जन्म

बाहुबली को मारने वाले कटप्पा का आज ही हुआ था जन्म

मुंबई. कटप्पा का नाम सुनते ही सबके जहन में बस एक ही सवाल आता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. पिछले साल आई फिल्म ‘बाहुबली’ के दमदार किरदार ‘कटप्पा’ का आज जन्मदिन है. उनके खास दिन पर जानें कटप्पा उर्फ सत्यराज के बारे में कुछ खास बातें.   इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर […]

Advertisement
  • October 3, 2016 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कटप्पा का नाम सुनते ही सबके जहन में बस एक ही सवाल आता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. पिछले साल आई फिल्म ‘बाहुबली’ के दमदार किरदार ‘कटप्पा’ का आज जन्मदिन है. उनके खास दिन पर जानें कटप्पा उर्फ सत्यराज के बारे में कुछ खास बातें.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा एक महत्वपूर्ण और एतिहासिक किरदार था. कटप्पा के किरदार में तमिल एक्टर सत्यराज ने पूरी फिल्म में धमाल मचा दिया था. फिल्म बाहुबली अपने पीछे छोड़ गई एक सवाल कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा जिसका जवाब अभी तक किसी को नहीं मिल पाया है. 
  • सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर, 1954 को तमिलनाडू के चेन्नई में हुआ था. कटप्पा के नाम से मशहूर इस एक्टर ने 139 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इनकी पहली फिल्म ‘कोलंगल’ थी. 
  • सत्याराज ने 1979 में माहेश्वरी से शादी की और इनका एक बेटा सिबिराज और बेटी दिव्या हैं. सिबि सत्यराज भी मशहूर एक्टर हैं.
  • एक रिपोर्ट की मानें तो जब वे एक फिल्म की शूटिंग देखने गए थे. वहां पर उनकी मुलाकात तमिल डायरेक्टर तिरूप्पुर मेनियन और एक्टर शिवकुमार से हुई. तभी से वो स्वामीनाथन की नाटक मंडली में शामिल हो गए.
  • 2007 में उन्होंने एक फिल्म ‘ली’ भी बनाई थी. इस फिल्म में उनके बेटे सिबिराज ने अभिनय किया. उन्होंने विलाधी विलेन नामक एक फिल्म का निर्देशन भी किया, जिसमें उन्होंने स्वयं तीन अलग-अलग भूमिकाएं की. इस फिल्म की अभिनेत्री नगमा थीं.
  • फिल्मों के माध्यम से अच्छी कमाई होने के बाद सत्यराज नास्तिक बन गए.
  • सत्याराज को बाहुबली में कटप्पा के रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का आईफा अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब ‘बाहुबली 2’ में मोस्ट अवेटेड सवाल ‘कटप्पा को बाहुबली ने क्यों मारा’ का जवाब भी मिल जाएगा. बता दें कि ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है.

Tags

Advertisement