Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर किसका लेटर पढ़कर रो पड़ीं ‘पिंक’ स्टार तापसी पन्नू

आखिर किसका लेटर पढ़कर रो पड़ीं ‘पिंक’ स्टार तापसी पन्नू

इस फिल्म से प्रभावित होकर एक ट्विटर यूजर श्रृष्टि मित्रा ने तापसी के लिए एक चिट्ठी लिखी है. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म क्रिटिक्स की तारीफ के साथ-साथ हर जगह पसंद की जा रही है.

Advertisement
  • October 2, 2016 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नु स्टारर ‘पिंक’ की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म दर्शकों के साथ क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आ रही है. जहां इस फिल्म की खास बात इसकी कहानी और अमिताभ के दमदार डायलॉग्स हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस फिल्म से प्रभावित होकर एक ट्विटर यूजर श्रृष्टि मित्रा ने तापसी के लिए एक चिट्ठी लिखी है. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म क्रिटिक्स की तारीफ के साथ-साथ हर जगह पसंद की जा रही है.
 
श्रृष्टि भी फिल्म देख कर इंस्पायर हुईं जिस वजह से उन्होंने यह लेटर लिखा और ट्विटर पर शेयर किया. श्रृष्टि ने फिल्म मेकर्स को बधाई देते हुए तापसी को शुक्रिया कहा कि उन्होंने इस फिल्म में काम किया.
 
उन्होंने लिखा, आपने इस फिल्म के जरिए कई लोगों की जिंदगी बदली है. आपने लड़कियों को स्ट्रॉन्ग बनाया है. आपने लड़कियों को अपने बारे में सोचने की एक वजह दी है. खुद को प्यार करने की वजह दी है. समाज में विरोधी चीजों से लड़ने और उनका सामना करने की हिम्मत दी है.
 
शृष्टि फिल्म देखकर इतनी इंस्पायर हुईं कि वह लेटर लिखने को मजबूर हो गईं. उन्होंने कहा, मैंने यह महसूस किया है कि रीति रिवाज और वैल्यू ही सब कुछ नहीं है. आप उन्हें कितना भी पकड़ने की कोशिश करें. लेकिन एक समय आता है जब आपको सही और अपकी सहूलियत के बीच एक को चुनना होता है.
 
शृष्टि ने इस चिट्ठि में कई सवाल भी खड़े किए. उन्होंने लिखा कि बदलाव एक दिन में नहीं आएगा. इसके लिए सही दिशा में आगे बढ़ना होगा और सही कदम उठाने होंगे. समाज को पूरी तरह बदलने में समय लगेगा. लोगों को यह समझने में समय लगेगा कि ना का मतलब ना ही होता है. आपने एक शुरुआत की है और यह बहुत मायने रखती है.
 
 
 

Tags

Advertisement