Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैमसंग नोट 7 से महानायक भी परेशान, किया यह मजेदार ट्वीट

सैमसंग नोट 7 से महानायक भी परेशान, किया यह मजेदार ट्वीट

हाल ही में स्मार्टफोन नोट 7 की खराबी के कारण सैमसंग की दुनिया भर में फजीहत हो चुकी है और अब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सैमसंग को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है.

Advertisement
  • September 30, 2016 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. हाल ही में स्मार्टफोन नोट 7 की खराबी के कारण सैमसंग की दुनिया भर में फजीहत हो चुकी है और अब महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सैमसंग को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट कर सैमसंग से पूछा है कि मेरा नोट 7 60 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं हो पा रहा है और मैं इसे कब 100 प्रतिक्षत तक चार्ज कर सकूंगा.  इस ट्वीट में अमिताभ ने सैमसंग को मिस्टर सैमसंग कहते हुए से जल्द जवाब देने को भी कहा है.
 
बता दें कि सैमसंग के नोट 7 स्मार्टफोन में बैटरी की खराबी के कारण ब्लास्ट की ख़बरें दुनिया भर से आने लगीं थी जिसके बाद सैमसंग ने ना सिर्फ इस फोन के निर्माण पर रोक लगा दी थी बल्कि दुनिया भर में बेचे जा चुके फोन वापस लेना भी शुरू कर दिया था. फ़िलहाल जब तक यह प्रक्रिया चल रही है तब तक सैमसंग ने फोन की चार्जिंग की सीमा को 60 प्रतिशत तक रोक दिया है. 
 
ऐसा करने के पीछे सैमसंग का दावा है कि फोन में ब्लास्ट होने के पीछे की वजह फोन की बैटरी का गर्म होना था. ऐसे में 60 प्रतिशत तक की चार्जिंग से फोन ब्लास्ट नहीं होगा. 
 

Tags

Advertisement