मुंबई. बॉलीवुड की सेक्सी एंड बोल्ड बेबी डॉल सनी लियोनी ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शूटिंग के दौरान एक नई कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई. सनी ने शूट के दौरान सबसे फेमस और कैची लाइन ‘सही पकड़े हैं’ को बोलने से ही इंकार कर दिया.
सनी के मुताबिक ‘सही पकड़े हैं’ लाइन ड्यूल मीनिंग वाली है और इस लाइन का लोगों पर गलत असर पड़ेगा. बता दें कि बहुत मनाने के बाद सनी ने इस लाइन को बोलने के लिए हामी भर दी. उसके बाद शो की शूटिंग तो कंटिन्यू की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी ने शो के एसोसिएट डॉयरेक्टर को ‘सही पकड़े हैं’ लाइन के साथ-साथ पूरे स्क्रिप्ट को चेंज करने की बात भी कही. हालांकि डॉयरेक्टर उन्हें समझाने में कामयाब रहे कि ये शो की पूरी स्क्रिप्ट की डिमांड है.
शूटिंग के बीच में शो की अंगुरी भाभी ने सनी को ‘सही पकड़े हैं’ के लाइन का मतलब समझाते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि इसका कोई गलत मतलब नहीं है. बता दें कि इसके पहले सनी रियलिटी शोज जैसे ‘बिग बॉस’ और ‘स्प्लिट्सविला’ में नजर आ चुकी हैं.