नई दिल्ली. उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन मामले पर सुपरस्टार सलमान खान ने बोल्ड अंदाज में अपनी राय सामने रखी है. सलमान खान ने कहा कि वो लोग आर्टिस्ट हैं, आतंकवादी नहीं है.
सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन मामले पर कहा कि ‘वो लोग आर्टिस्ट हैं, आतंकवादी नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ही उन्हें वर्किंग वीजा और परमिट जारी करती है.
इससे पहले मशहूर गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी. वहीं सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ये लोग आतंकवादी और पाकिस्तानी दोनों को समान मानते हैं.
बता दें कि सैफ अली खान ने इन पाक कलाकारों के भारत छोड़ कर जाने को लेकर सवाल उठाया हुए कहा था कि हम कलाकार हैं इसलिए हम प्यार और शांति की बात करते हैं, लेकिन सरकार को कानून के बारे में फैसला लेते हुए ये बताना चाहिए कि किसे काम करने की इजाजत है और किसे नहीं. यह सब चीजें सरकार को तय करनी चाहिए.