नई दिल्ली. उरी हमले के मद्देनजर मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का 15 अक्टूबर को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में होने वाला कॉन्सर्ट कैंन्सिल कर दिया गया है.
इस शो के टिकट आदि भी बिक चुके थे, लेकिन उरी में पाक के आतंकी हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है. जिसके चलते प्रशासन ने आतिफ का शो रद्द करने लिए कहा. प्रशासन की सलाह पर आयोजकों ने शो रद्द कर दिया.
बता दें कि 33 साल के असलम पड़ोसी देश से ताल्लुक रखने वाले दूसरे गायक बन गए हैं जिनका कॉन्सर्ट आतंकी हमले के बाद कैंसिल कर दिया गया है. इससे पहले शफाकत अमानत अली के कल बेंगलूरू में होने वाले कार्यक्रम को भी कैंसिल कर दिया गया है.