मुंबई. उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़कर कर जाने के अल्टीमेटम पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है. जहां एक ओर एक हिस्सा इसके समर्थन में खड़ा है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के बाद अब सैफ अली खान ने इन कलाकारों के भारत छोड़ कर जाने को लेकर सवाल उठाया है.
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अल्टीमेटम के बाद फवाद खान, माहिरा खान और अली जफर ने भारत छोड़ दिया है.
सैफ अली खान ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में दुनियाभर के प्रतिभाओं के लिए जगह है. खासकर देश से बाहर के लोगों के लिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कलाकार हैं इसलिए हम प्यार और शांति की बात करते हैं, लेकिन सरकार को कानून के बारे में फैसला लेते हुए ये बताना चाहिए कि किसे काम करने की इजाजत है और किसे नहीं. यह सब चीजें सरकार को तय करनी चाहिए.
वहीं जूही चावला ने पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने की धमकी पर कहा है कि हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो रही है. हां, यही हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि हम समस्याओं को जड़ से मिटाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हमें अपने सोचने का तरीका बदलना चाहिए.