Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आप हैरान हो जाएंगे दीपिका पादुकोण के पहले क्रश और पहले किस के बारे में जानकर

आप हैरान हो जाएंगे दीपिका पादुकोण के पहले क्रश और पहले किस के बारे में जानकर

दीपिका पादुकोण के जवाब देने के तरीकों से तो आप वाकिफ होंगे ही. वो ऐसा जवाब देती हैं कि हमेशा सामने वाले का मुंह बंद हो जाता है. हाल ही दीपिका एक टॉक शो में पहुंची उस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े कई राज खोले. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
  • September 25, 2016 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. दीपिका पादुकोण के जवाब देने के तरीकों से तो आप वाकिफ होंगे ही. वो ऐसा जवाब देती हैं कि  हमेशा सामने वाले का मुंह बंद हो जाता है. हाल ही दीपिका एक टॉक शो  में पहुंची उस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े कई राज खोले. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दीपिका ने इस शो में अपने ड्रीम ब्यॉय , पहला क्रश  और उनकी जिंदगी का पहले किस के बारे में शेयर किया.
 
मस्तानी गर्ल से उनके ड्रीम ब्यॉय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ‘वह मजाकिया होना चाहिए, लंबा होना चाहिए और एक अच्छा इंसान होना चाहिए.’
 
इसके बाद अभिनेत्री से उनके पहले क्रस और पहले किस के बारे में पूछे जाने पर बताया तो उन्होंने कहा, ‘ब्रेडली कूपर! मेरे पहले क्रश हैं. अगर वो यहां आते तो मैं कहूंगी कि आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं और मेरा पहला किस मुझे तब मिला, जब मैं छोटी थी’ इसके बाद पूछे जाने पर, किसके साथ तो दीपिका का जवाब बड़ा ही इट्रेस्टिंग था, उन्होंने कहा, ‘कौन? बेशक मेरे पैरेंट्स ने’. मानना पड़ेगा दीपिका ने इस जवाब को.

Tags

Advertisement