रांची. टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस बीच झारखंड सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया है.
क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड प्रेमियों तक धोनी की बायोपिक फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं धोनी के गृह राज्य यानि झारखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने बताया कि वे धोनी की बायोपिक को लेकर काफी रोमांचित है. साथ ही झारखंड सरकार के शुक्रगुजार भी हैं कि उन्होंने धोनी से जुड़ी फिल्म का इस तरह से स्वागत किया है.
धोनी की यह बायोपिक 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपुत निभा रहे हैं. इसके अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर और भूमिका चावला भी अन्य भूमिकाओं में हैं.