अजय देवगन इस दिनों यूएस में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'शिवाय' का जम कर प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं. जिसमें एक तीसरा व्यक्ति उनके और काजोल के बीच खड़ा दिख रहा हैं.
September 25, 2016 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. अजय देवगन इस दिनों यूएस में हैं और अपनी आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ का जम कर प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं. जिसमें एक तीसरा व्यक्ति उनके और काजोल के बीच खड़ा दिख रहा हैं.
अजय ने इस तस्वीर के साथ एक फनी सा कैप्शन भी जोड़ा हैं. उन्होंने लिखा, “मेरे और काजोल के बीच एक दीवार आ गई है, जोक्स से हटकर, सतनाम हमें तुम पर गर्व है.” दरअसल यूएस में फिल्म प्रमोशन के दौरान अजय की मुलाकात पापुलर बास्केटबॉल प्लेयर सतनाम सिंह हुई. सतनाम सिंह की लंबाई 7 फुट से भी अधिक है जिसके कारण अजय ने मजाक में उन्हें दीवार कह कर संबोधित किया.
अजय की फिल्म शिवाय इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही हैं. अभिनय के साथ ही अजय इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है. निर्देशक के तौर पर ये अजय की दूसरी फिल्म है. इससे पहले अजय फिल्म ‘यू मी और हम’ का निर्देशन भी कर चुके है. फिल्म के प्रमोशन में काजोल अजय के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. काजोल ने हाल ही में फेसबुक पर डेब्यू किया है. उन्होंने ट्वीट करके अपने फैन्स को इसकी जानकारी दी थी.