Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिशा पाटनी ने निकाला ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ को प्रमोट करने का अनोखा तरीका

दिशा पाटनी ने निकाला ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ को प्रमोट करने का अनोखा तरीका

महेंद्र सिंह धोनी की बोयपिक फिल्म 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को रिलीज को तैयार है. फिल्म की अभिनेत्री दिशा पाटनी इस बीच रोज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके फिल्म को प्रमोट कर रही हैं.

Advertisement
  • September 25, 2016 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. महेंद्र सिंह धोनी की बोयपिक फिल्म ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ को रिलीज को तैयार है. फिल्म की अभिनेत्री दिशा पाटनी इस बीच रोज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके फिल्म को प्रमोट कर रही हैं.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
23 सितंबर को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो धोनी की टीम इंडिया वाली टी-शर्ट पहने दिख रही हैं. टी-शर्ट पर ‘7 DAYS TO GO’ लिखा है. दरअसल उनकी ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए दिशा ने ये नायाब तरीका निकाला है. दिशा फिल्म के रिलीज तक रोज एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करेंगी. दिशा पाटनी इससे पहले टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बेफ्रिका’ गाने के वीडियो में दिख चुकी है.

#7daystogomsdhonitheuntoldstory @sushantsinghrajput @foxstarhindi @toabhmanagement @kiaraaliaadvani #neerajpandey

A video posted by disha patani (@dishapatani) on

 
24 सितंबर को दिशा ने एक और वीडियो अपलोड किया है. इसमें पहले उनकी फिल्म का एक दृश्य दिखाया गया है, जिसमे धोनी का विश्व कप फाइनल में मारा गया सिक्स दिख रहा है. उसके बाद दिशा सिक्स का इशारा कर रही हैं और वीडियो में नीचे लिखा हुआ है ‘SIX DAYS TO GO’. देखना दिलचस्प होगा कि दिशा आने वाले दिनों में और कौन-कौन सा वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट करती हैं. इस फिल्म में उनके साथ ‘सुशांत सिंह राजपूत’ और ‘कियारा आडवाणी’ भी दिखेंगे. फिल्म के निर्देशक ‘अ वेडनेसडे’ फेम नीरज पांडेय है.
 

Tags

Advertisement