मुंबई. बोल्ड और सेक्सी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे का अंदाज सबसे अलग है ये तो आपको पता ही होगा. पूनम अपनी आने वाली फिल्म ‘द वीकेंड’ के प्रमोशन का यह परिणाम हुआ है कि फिल्म के रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है.
पूनम के फैंस दिल थाम कर बैठिए क्योंकि पूनम ने अपनी वेबसाइट http://www.poonampandey.in/ http://fb.me/869bGhTrU पर जारी कर दिया है. जिस पर एक क्लिक कर पूनम की शानदार एडल्ट फिल्म ‘द वीकेंड’ का मजा ले सकते हैं. पूनम ने ये खास संदेश पर ट्विटर पर शेयर किया है.
अपनी फिल्म ‘द वीकेंड’ के बारे में बताते हुए पूनम ने कहा कि यह एक हॉरर स्टोरी है, जो दिल्ली के एक बिंदास जोड़े के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इस जोड़े की भूमिका मैंने और अमित ने निभाई है, जो अपने बिंदास अंदाज के चलते सीरियस टाइप की परिस्थितियों में आ जाते हैं.
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही लीक हो गया और रातों-रात इसे खासी लोकप्रियता हासिल हुई. लेकिन लीक के बावजूद पूनम ने दिल्ली में इसे जारी किया. फिल्म आज यानी 24 सितंबर को रिलीज किया गया है.