मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख कान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द रिंग’ की एम्स्टर्डम शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद किंग खान ने दी है. शाहरुख खान ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘शुक्रिया एएमएस और एम्सटर्डम! कमाल का शेड्यूल रहा. इसके अलावा उन्होंने तारीफ करते हुए आगे यह भी लिखा है कि आपका प्रोडक्शन जो कर सकता है, वो कोई और नहीं कर सकता’.
वहीं किंग खान ने जो वीडियो शेयर की बात करें तो वीडियो में शाहरुख खान झुके हैं और एक लेड़ी उनके सिर के ऊपर से कूद रही है. जो कि काफी फनी है. शाहरुख खान इस ‘द रिंग’ में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. इससे पहले वो अनुष्का के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में काम कर चुके हैं.