मुंबई. उरी में हुए आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने इस बार अपने प्रशंसकों से अपील की है कि उन्हें तोहफे न देकर सीमा पर तैनात उन जवानों के लिए राशि का भुगतान करें, जो पूरे साल देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर देतें हैं.
लता मंगेशकर जी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा है,
‘नमस्कार, मैं मानती हूं कि माता, पिता, गुरु, मात्रभूमि और मात्रभूमि के रक्षक हमारे वीर जवान, इनके लिए इंसान जितना भी करे वो कम है. हमारे देश के वीर जवान, जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते, उन्हीं की वजह से हम सुरक्षित रहते हैं. हमारा भी ये परम कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए अपनी तरफ से जो भी कुछ हो सके वो जरूर करें.’
‘मैं अपनी तरफ से अपने वीर जवान भाईयों के लिए Army welfare fund battle casualties में कुछ धन राशि अर्पण कर रही हूं. मेरे ऊपर आपका ये एहसान होगा, अगर आप सब भी यथा शक्ति इस कार्य में अपना योगदान दे. 28 सितंबर को मेरा जन्मदिन है. आप हर साल मुझे स्नेह पूर्वक हजारों की संख्या में फूल, मिठाईंया, केक्स, ग्रिटिंग कार्ड्स भेजते हैं. मेरा आप सबको विनम्र निवेदन है कि इस वर्ष मुझे ये सब भेजने के बजाए आप वही धनराशि और जितनी अधिक आप से हो सके अपने वीर जवान भाईयों के लिए अर्पण करें. मुझे आशा है कि आपका प्यार और आशिर्वाद ऐसे ही बना रहेगा. जय हिन्द, वन्दे मातरम.’
गौरतलब है कि लता जी ने उरी हमले की कड़ी निंदा की थी. अपने टि्वटर पेज पर लिखा था, ‘उरी में किए गए आतंकवादी हमले को मैं कायरता का सबूत मानती हूं और उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.’
इसके अलावा उरी हमले के बाद रक्षा मंत्री की पहल पर सिंडिकेट बैंक के दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक शाखा में एक खाता खुलावाया गया है. इसमें देश के लोग देश की सेना के लिए मदद कर सकते हैं.
Fund name: Army welfare fund battle casualties
Bank: Syndicate Bank South Block New Delhi, 110011.
Branch Code: 9055
IFSC: SYNB0009055
A/C No:90552010165915