मुंबई. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए आए दिन नए तरीका आजमाते नजर आ रहे हैं. नया गाना ‘हर गली में धोनी है’ के बाद इसी नाम से एक प्रतियोगिता शुरू कि गई है. इस प्रतियोगित में आप इस प्रकार से भाग ले सकते है. इसके लिए आप वीडियो या फोटो फोक्स स्टार को मेल या टैग कर आप बता सकते हैं कि आपको धोनी का कौन सा स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद है.
बता दें कि ‘हर गली में धोनी है’ गाना रिलीज किया गया था. गाने में ना तो महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं और ना ही फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत. यह गाना धोनी के स्परिट को दिखाता है, जो इस देश के हर गली, मोहल्ले, शहर के हर बच्चे, बूढ़े में है.
इस गाने को गाया और कंपोज किया है रोचक कोहली ने. गाने को मनोज मुन्तशिर ने लिखा है. फिल्म भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बन रही है.
बता दें कि फिल्म में सुशांत, धोनी के किरदार में, कियारा आडवाणी, धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में और दिशा पाटनी, धोनी की एक्स गर्लफ्रैंड के रोल में नजर आएंगी. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.