मुंबई. पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा और उनका शो मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब खबरें आ रही हैं कि कपिल ने करप्शन की शिकायत के बाद अन्ना हजारे को उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘अन्ना: किशन बाबूराव हजारे’ के प्रमोशन के लिए इनवाइट किया है. बता दें पहली बार अन्ना किसी टेलीविजन शो का हिस्सा होंगे.
अन्ना की 130 मिनट की फिचर बेस्ड फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होगी.जिसे शशांक उदापुरकर ने डायरेक्ट किया है.
इसके अलावा बता दें कि कपिल और उनका शो इन दिनों सुर्खियों में हैं. कभी मोदी से ट्विटर पर बीएमसी में करप्शन की शिकायत वाली बात को लेकर तो कभी सिद्धू के शो छोड़ने को लेकर सुर्खियां बनी हुई है जिस वजह से अब लगता है कि कपिल ने सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला कर लिया है.
कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट में 9 सितंबर के बाद से एक भी ट्वीट नहीं किया है और कल इस बात को 15 दिन भी पूरे हो जाएंगे.
कपिला शर्मा ने आखिरी ट्वीट मोदी से अच्छे दिन को लेकर पूछे गए सवाल पर माफी मांगने को लेकर किया था. कपिल ने ट्वीट किया था उन्होंने किसी एक पार्टी पर आरोप नहीं लगाया है चाहे वो बीजेपी हो,शिवसेना हो या एमएनएस हो. वो सिर्फ देश में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बोलना चाहते थे. अब लग रहा है कि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई में कपिल अन्ना के साथ हैं.