मुंबई. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का यह ट्रेलर दो मिनट 25 सेकंड का है. ट्रेलर लॉन्च के बावजूद लोगों में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर का कैमिस्ट्री को इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.
फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने ट्वीटर पेज पर ट्रेलर पोस्ट कर भी जानकारी दी है. करण ने लिखा है कि ‘प्यार, दोस्ती और दिल टूटने का जश्न! हमारी दिवाली रिलीज़. ऐ दिल है मुश्किल.’
वहीं ट्रेलर की बात करें तो इसमें में शानदार डायलॉग, ड्रामा, दोस्ती और लव ट्राईंगल नजर आ रहा है. ट्रेलर की शुरआत रणबीर के डायलॉग ‘लव टेढ़ा है” से होता है. वहीं ट्रेलर का अंत ‘अजीब कहानी है प्यार और दोस्ती की… प्यार हमारा हीरो, दोस्ती हमारी हिरोइन’ इस डायलॉग से होता है. ट्रेलर में तीनों के बीच कॉमप्लीकेटिड लव नजर आ रहा है. इसके अलावा फवाद ट्रेलर में इमोशनल नजर आ रहे है.
बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर और ऐश्वर्या के इंटिमेट सीन को लेकर फिल्म काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. अब देखना यह है कि रिलीज होने के बाद यह फिल्म पर्दे पर कितने रिकॉर्डस तोड़ती है.