मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का यह ट्रेलर दो मिनट 25 सेकंड का है. ट्रेलर लॉन्च के बावजूद लोगों में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर का कैमिस्ट्री को इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.
Celebrate love, Celebrate friendship, Celebrate heartbreak! Our DIWALI release https://t.co/jOgWqlFuq9 #ADHMTrailer
— Karan Johar (@karanjohar) September 23, 2016